रायपुर

कुत्ता खरीदने मां की हत्या कर पत्नी को घायल करने वाला गिरफ्तार
19-Apr-2025 4:30 PM
कुत्ता खरीदने मां की हत्या कर पत्नी को घायल करने वाला गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 अप्रैल।
कुत्ता खरीदने दो सौ रुपए नहीं देने पर 70 वर्षीय मां की हत्या कर और पत्नी को घायल करने वाला गिरफ्तार कर लिया गया है।  
उरला पुलिस के मुताबिक  ई-रिक्शा चालक प्रदीप देवांगन पर अपनी मां की हत्या करने का आरोप है। जानकारी के अनुसार, प्रदीप जर्मन शैफर्ड  कुत्ता खरीदना चाह रहा था, इसके लिए उसके पास छह सौ रुपए थे। उसे दो सौ रुपए और चाहिए थे. उसने मां से रकम मांगी, लेकिन उसके इंकार कर दिया।इस पर मां-बेटे के बीच विवाद बढ़ा और गुस्से में आकर प्रदीप ने बिस्तर में लेटी अपनी मां के सिर पर हथौड़ा से वार कर दिया। शोरगुल सुनकर प्रदीप की पत्नी बीच-बचाव करने पहुंची, इस पर आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया। प्रदीप की हरकत को देखकर उसके 15 साल के बेटे ने घर से भागकर पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। आनन-फानन में सास और बहू को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां घायल मां की मौत हो गई, वहीं पत्नी का इलाज जारी है। उसके दो बच्चे हैं।
 


अन्य पोस्ट