रायपुर

थार, आई 10 भिड़े , दो घायल
19-Apr-2025 4:30 PM
थार, आई 10 भिड़े , दो घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 अप्रैल।
राजधानी के तेलीबांधा इलाके में रात एक  हादसा हुआ। तेलीबांधा  तालाब के पास ट्रैफिक सिग्नल पर दो कारें—थार और ग्रैंड 20—आपस में जोरदार टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाडिय़ां क्षतिग्रस्त हो गईं। थार नंबर ओडी17 एए 4777 में युवक और कार नंबर एमएच 14 जीएन 8242 में युवक युवती सवार थे। तेलीबांधा थाना पुलिस  के अनुसार, हादसे के बाद थार कार चालक और उसके दो साथी फरार हो गए। वहीं, ग्रैंड  20 में सवार युवक और युवती को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया।  पुलिस मामला दर्ज कर  फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। यह घटना शनिवार सुबह 3 से 4 बजे के बीच हुई है। थार सवार सभी युवक रायपुर निवासी बताए गए हैं। थार ओडिशा के रोहित कुमार अग्रवाल के नाम से रजिस्टर्ड है। जबकि आईटेन कार पिंपरी महाराष्ट्र निवासी एन कुमार की है। कुमार और परिजन सुबह ट्रेन पकडऩे स्टेशन जा रहे थे तब यह हादसा हुआ। इस संबंध में फिलहाल कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। टीआई का कहना है कि पहले घायल स्वस्थ हो जाएं फिर अपराध दर्ज कर लिया जाएगा। वहीं थार सवारों के संबंध में इतना कहा कि सभी रायपुर निवासी हैं। 


अन्य पोस्ट