रायपुर

सारंगढ़ , 18 अप्रैल। सुशासन तिहार 2025 कार्यक्रम को जनपद पंचायत क्षेत्र में जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिले है । सीईओ राधेश्याम नायक ने बताया कि - यह कार्यक्रम 8 से 11 अप्रैल तक प्रथम चरण में चला। यह सुशासन तिहार ग्राम पंचायत भवनों में शिविर के रूप में लगाए गए। इन शिविरों में लोग बड़ी संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं से जुड़े आवेदन जमा कियें है । साथ ही साथ आवेदन की पावती भी उन्हें दी गई । राधेश्याम नायक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सारंगढ़ ने बताया कि - ग्रामीणों के द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर अपने - अपने आवेदन दिए जिसमें बिजली, पानी, शौचालय निर्माण, वृद्धा पेंशन , महतारी वंदन योजना जैसे अन्य कई प्रकार की योजनाओं और स्वच्छता से जुड़े मुद्दे शामिल है।
वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पीएम आवास की मांग को लेकर आवेदन भरे गए हैं। सीईओ राधेश्याम नायक ने लोगों से अपिल किए थे कि - सुशासन तिहार के अवसर पर अपनी मांगों को लेकर आवेदन करें ।