रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 अप्रैल। छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक एवं सदस्यों ने आज राज्य कार्यालय में प्रकरणों पर सुनवाई की। एक प्रकरण में दो आवेदिकाओं ने एक ही महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई दोनो आवेदिका ने अनावेदिका के खिलाफ धोखाधड़ी किये जाकर पैसे वापस ना करने की शिकायत कि पहली आवेदिका ने बताया कि अनावेदिका ने आवेदिका (पति-पत्नी) को रेल्वे में नौकरी लगाने के नाम पर उनसे 9 लाख रू. लिया था, और दूसरी आवेदिका ने बताया कि अनावेदिका ने उससे 5 लाख रू. लिए है। क्योंकि वह खुद रेल्वे में वेल्डिंग का का कार्य करती है जहां वह अनुकंपा नियुक्ति पर कार्यरत् है। दोनो पक्ष आस -पास पड़ोस में रहते है। पास में रहने का लाभ उठाकर धोखा देकर अनावेदिका ने पैसे लिये है और वापस नहीं कर रही है। आयोग द्वारा अनावेदिकाओं को समझाईश दिया गया कि वह अपने सभी दस्तावेज लेकर आयोग में उपस्थित हो, जिसके आधार पर कार्यवाही का निर्णय लिया जायेगा। एक अन्य प्रकरण में आवेदिका ने बताया कि उसके पति का अन्य महिला के साथ अवैध संबंध है और आवेदिका से बिना तलाक लिए आवेदिका के पति ने दूसरा विवाह कर लिया है। आयोग के द्वारा दूसरी महिला के मोबाईल की जांच करने पर अनावेदकों की आपत्तिजनक स्थिति की तस्वीरें मिली, जिससे यह पुष्टि हुई कि आवेदिका के पति व दूसरी महिला ने अवैधानिक रूप से दूसरा विवाह किया है। वर्तमान में दूसरी महिला सब इंस्पेक्टर के पद पर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग ले रही है। कानून की जानकार होने के बाद भी वह आवेदिका व उसके दोनो बच्चों को परेशान कर रही है। जिससे आवेदिका कि बच्ची आत्महत्या करने की नौबत में आ चुकी है। ऐसी दशा में दूसरी महिला के द्वारा ली जा रही सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग पर रोक लगाने आयोग से डीजीपी रायपुर को पत्र प्रेषित किया जायेगा। साथ ही अनावेदिका दूसरी महिला को अपने आचरण व व्यवहार में सुधार के लिए तथा आवेदिका व उसके बच्चों की जिंदगी से दूर रहने के लिए नारी निकेतन भेजा गया।
एक अन्य प्रकरण में आवेदिका एक बुर्जुग महिला है जिसमें उसने प्रकरण प्रस्तुत किया कि आवेदिका को उसी के मकान से निकाल दिया गया जिस पर आयोग ने सुनवाई करते हुए बुर्जुग मां को 15 दिवस के अंदर घर वापस करने का अनावेदकगणों को निर्देश दिया।