रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 अप्रैल। आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा ने गुरूवार शाम जिले के पुलिस एवं अभियोजन अधिकारियों की बैठक ली। इसमें एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह भी रहे। सभी एएसपी, सीएसपी डीएसपी, जिले के उप संचालक अभियोजन, शासकीय अभिभाषक, सहायक लोक अभियोजन अधिकारी एवं सहायक शासकीय अभिभाषक की बैठक ली गई।
मिश्रा ने पुलिस एवं अभियोजन अधिकारियों को बेहतर समन्वय स्थापित कर अपराधियों पर दोषसिद्धी का प्रतिशत बढ़ाये जाने के निर्देश दिए। इस हेतु अभियोजन अधिकारियों को न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत करने के पूर्व प्रकरणों की नवीन अपराधिक कानूनों के तहत समीक्षा की जाकर कमियों को दूर कर न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत करने कहा। साथ ही न्यायालय द्वारा दोष मुक्त किए गए प्रकरणों की समीक्षा की जाकर गुण दोषों के आधार पर सक्षम न्यायालय के समक्ष निश्चित समयावधि के भीतर अपील प्रस्तुत करने कहा।
बैठक में एक वर्ष से अधिक लंबित अपराधों, गुम नाबालिक बालक/बालिका से संबंधित प्रकरण, वित्तीय कंपनियों के फ्राड के लंबित प्रकरणों, गिरफ्तारी/स्थायी वारंट तामिली, लंबित शिकायत तथा सीसीटीएनएस,सायबर क्राईम, पशु तस्करी एवं आबकारी एक्ट के प्रकरणों में फाइनेंसियल इन्वेस्टिगेशन कर अपराध से अर्जित संपत्ति का अटैचमेंट जप्त वाहन के राजसात ये मामलों पर कार्रवाई पूरी करने कहा। इसी तरह से आदतन अपराधियों के विरुद्ध पिट एनडीपीएस की कार्यवाही, बेल जंप प्रकरणों की मॉनिटरिंग करने कहा।