रायपुर

पंचायत सचिवों की हड़ताल खत्म, मंत्री झुके, 4 मांगों पर सहमति
18-Apr-2025 4:21 PM
पंचायत सचिवों की हड़ताल खत्म, मंत्री झुके, 4 मांगों पर सहमति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 अप्रैल। 
पंचायत सचिवों की 31 दिन से चल रही हड़ताल आज खत्म कर दी गई । डिप्टी सीएम पंचायत विजय शर्मा के साथ सचिव संघ के प्रतिनिधियों की चर्चा में बनी सहमति के बाद हड़ताल वापस ली गई। इस चर्चा में 4मांगों पर सहमति बनने की सूचना दी गई है । मंत्री शर्मा ने  मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया है । एक माह से चली आ रही हड़ताल के दौरान आमरण अनशन कर रहे एक पंजाब सचिव की मृत्यु भी हो गई थी।
 


अन्य पोस्ट