रायपुर

पौने दस लाख का आलू प्याज लेने के बाद आठ वर्ष से भुगतान नहीं कर रहे
18-Apr-2025 3:42 PM
पौने दस लाख का आलू प्याज लेने के  बाद आठ वर्ष से भुगतान नहीं कर रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 अप्रैल।
पौने दस लाख का आलू प्याज लेने के बाद आठ वर्ष से कीमत भुगतान न कर जान से मारने की धमकी देने वाले ओडिशा के कारोबारियों पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया है।  कविलास नगर भनपुरी तह. रायपुर निवासी जोगेन्द्र साहू  51 ने कल रात खमतराई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया । जोगेंद्र बिलासपुर रोड भनपुरी में श्री गणेश ट्रेडर्स का प्रोप्राइटर है। वह 10 वर्षों से छत्तीसगढ़ में आलू प्याज का आढत थोक व्यवसाय है।  कार्तिक सुंदरिया एवं राकेश सुंदरिया मेसर्स सुंदरिया एण्ड संस के नाम से आलू प्याज का व्यवसाय आईगिनिया कुबेरपुरी मार्केट खण्डागिरी भुवनेश्वर  में करते है। कार्तिक सुंदरिया एवं राकेश सुंदरिया से कारोबारी  पहचान बनी। कार्तिक सुंदरिया स्वयं मेरी दुकान 08 सितंबर 17 को माल (आलू-प्याज) खरीदने आया था।   

23 जनवरी 18  तक  9,72,237 /- रूपये  का आलु खरीदा।  औरआज तक पेमेंट नहीं दिया गया। जोगेंद्र की  बार-बार मांग पर  वे घुमाते रहे । और पैसा मांगने ओडिशा  आने  पर जान से मारने धमकाया जा रहा है। वह  रकम नहीं  मिलने से जोगेंद्र को वर्ष 2020 में दुसरे फर्म को चुकाने  15 लाख  का ऋण लेना पड़ा।  इस धोखाधडी के विरूद्ध 420,406 के तहत अपराध पंजीबद्ध कराया ।
 


अन्य पोस्ट