रायपुर

गिरफ्तार आईएफएस अशोक पटेल 23 तक ईओडब्लू से हवाले
18-Apr-2025 3:38 PM
गिरफ्तार आईएफएस अशोक पटेल 23 तक ईओडब्लू से हवाले

रायपुर, 18 अप्रैल।  तेंदूपत्ता बोनस घोटाले में ईओडब्ल्यू एसीबी ने  आईएएफ अधिकारी अशोक पटेल को गिरफ्तार किया है। उसे विशेष कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से उन्हें 23 अप्रैल तक ब्यूपो की रिमांड पर दे दिया गया। पर लिया जा रहा । बीते दिनों ईओडब्ल्यू एसीबी ने अशोक पटेल के अलावा तेंदूपत्ता समिति के प्रबंधकों पर  छापेमार कार्रवाई की थी। 2015 बैच के आईएफएस अशोक पटेल पर आरोप है कि  वर्ष 2021-2022 की तेंदूपत्ता मजदूरों के करोड़ों की बोनस की रकम को ना तो उनके खातों में ट्रांसफर किया था और ना ही मजदूरों को नगदी में भुगतान किया गया था। यह रकम 6 करोड़ से अधिक की है। राज्य सरकार ने मामला उजागर होने के बाद पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था।


अन्य पोस्ट