रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 अप्रैल। अगले तीन घंटे में देर शाम तक प्रदेश के 12 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें बलरामपुर, सरगुजा जशपुर, रायगढ़, बिलाईगढ़,बेमेतरा,रायपुर दुर्ग, रायपुर महासमुन्द, गरियाबंद कांकेर कोंडागांव में हल्की से मध्यम बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार एक द्रोणिका उत्तर पश्चिम राजस्थान से मन्नार की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।दूसरा द्रोणिका उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश से असम तक उत्तर छत्तीसगढ़ होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण बिहार के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इससेकल 18 अप्रैल को एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। प्रदेश में 1-2 स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की भी संभावना है। परसों से प्रदेश में अधिकतम तापमान में वृद्धि का दौर प्रारंभ होने की संभावना है।अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि संभावित है ।