रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 अप्रैल। प्रदेशवासियों के लिए मौसम की राहत भरी खबर है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले पांच दिन मौसम बदली-बारिश वाला ही रहेगा । इससे पारा अधिक नहीं चढ़ेगा 40 डिग्री से नीचे ही रहेगा। और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। इतना ही नहीं प्रदेश में 40-50 किमी की गकि वाली तेज हवा के साथ बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि, अगले पांच दिनों तक छत्तीसगढ़ में मेघ गर्जन और तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। प्रदेश की राजधानी रायपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, बिलासपुर समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है। बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान में कहा है कि एक द्रोणिका पश्चिमी राजस्थान से पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, अंदरूनी कर्नाटक, तमिलनाडु होते हुए म्यांमार की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।दूसरा द्रोणिका उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश से दक्षिण तटीय उड़ीसा तक छत्तीसगढ़ होते हुए 1.5 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। तीसरा द्रोणिका पश्चिम मध्य प्रदेश से बांग्लादेश तक पूर्वी मध्य प्रदेश झारखंड और गंगेटिक पश्चिम बंगाल होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
इससे कल 15 अप्रैल को एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे और एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने की भी संभावना है। नतीजतन प्रदेश में अधिकतम तापमान में हल्के गिरावट का दौर लगातार जारी रहने की संभावना है।