रायपुर
जलती बिड़ी से घर में लगी आग, बुजुर्ग झुलसा,गंभीर
14-Apr-2025 4:17 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
घर का ज्यादातर हिस्सा जलकर राख
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 अप्रैल। विधानसभा इलाके के दोंदेखुर्द इलाके में सोमवार सुबह एक घर में भीषण आग लग गई। इस हादसे में बुजुर्ग धनराज साहू (उम्र लगभग 70 वर्ष) गंभीर रूप से झुलस गए जिनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। उन्हें मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग धनराज ने बीड़ी पीने के बाद उसे जलती हालत में छोडक़र सो गए, जिससे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। बुजुर्ग को जब तक बाहर निकाला गया, तब तक वे 70 से 80 फीसदी तक झुलस चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक टीम तत्काल मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर का ज्यादातर हिस्सा जलकर राख हो चुका था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे