रायपुर

राजातालाब में जलकुम्भी, नई बस्ती में जल भराव
13-Apr-2025 8:08 PM
राजातालाब में जलकुम्भी, नई बस्ती में जल भराव

रायपुर, 13 अप्रैल। निगम आयुक्त विश्वदीप  ने रविशंकर शुक्ल वार्ड  34 के पार्षद  आकाश तिवारी के साथ वार्ड की नवीन योजनाओं के साथ राजातालाब का निरीक्षण किया। तालाब में फैली जलकुंभी, अरमान नाला की सफाई एवं बाउंड्रीवॉल एवं नाले में तल से सफाई के साथ इंद्रावती कॉलोनी नाले की सफाई एवं नवनिर्माण का अवलोकन किया ।  वार्ड पार्षद  के सुझावों पर तत्काल जोन कमिश्नर  अरुण ध्रुव को समस्त कार्यों को करवाने निर्देशित किया.  आयुक्त  विश्वदीप इंद्रावती गार्डन गए एवं  वार्ड में जो नया क्षेत्र जुड़ा है नई बस्ती,जहां जलभराव की समस्या विगत कई वर्षो से लगातार बनी हुई हैं,  नई बस्ती में जलभराव की समस्या देखी।


अन्य पोस्ट