रायपुर

कोटपा एक्ट पर कार्यशाला
13-Apr-2025 8:03 PM
कोटपा एक्ट पर कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 अप्रैल। बीरगांव के शहीद नंदकुमार पटेल शासकीय  महाविद्यालय बीरगांव में यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी, एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में तंबाकू अवेयरनेस प्रीवेंशन और प्रोहिबिशन (कोटपा एक्ट2003) विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया।  कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्य डॉ प्रीति शर्मा ने  स्वागत करते हुए आयोजन  के उद्देश्य एवं उसकी प्रासंगिकता पर चर्चा की। मुख्य वक्ता प्रोफेसर एल.एस गजपल ने तंबाकू और उनसे होने वाले दुष्प्रभावों को सामाजिक परिप्रेक्ष्य में स्पष्ट किया।

उन्होने कहा कि  आज समाज में नशे की लत जिस तरह से बढ़ रही है उसके  लिए विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं अन्य सामाजिक स्थलों पर इसकी रोकथाम कैसे की जाए ,इसके लिए  शिक्षा एवं जागरूकता की महती आवश्यकता पर  आपने जोर दिया। द्वितीय वक्ता  डॉ निखिल मोतीरमानी हृदय  रोग विशेषज्ञ ने तंबाकू तथा नशीले पदार्थों से होने वाली बीमारियों जैसे कि कैंसर, हार्टअटैक, पैरालिसिस  मेमोरी लॉस की जानकारी भी प्रदान की । नशे की लत लगने के प्राथमिक लक्षणों  तथा अन्य स्तरों पर जो संचरण होते हैं उन्हें भी विस्तार पूर्वक स्पष्ट किया।  

वक्ताओं ने नशीले पदार्थ तथा उसके सेवन को लेकर  समाज में  भ्रांतियों के बारे में बताते हुए उनको स्पष्ट  किया। छात्रों की जिज्ञासाओं का बहुत ही सरल शब्दों में समाधान किया। कार्यक्रम के अंत में  यूथ रेड क्रॉस  समिति के संयोजक डॉ युगबोध पटले ने धन्यवाद ज्ञापित किया  ।

कार्यक्रम मे डॉक्टर कविता कोसरिया प्रभारी एनएसएस का भी योगदान रहा और कार्यक्रम का संचालन  डॉ रोज मीना कुजूर  एवं डॉ कविता कोरिया ने किया।


अन्य पोस्ट