रायपुर

दस करोड़ के क्वाइल का गबन करने वाला ट्रांसपोर्टर हरियाणा से गिरफ्तार
13-Apr-2025 4:16 PM
 दस करोड़ के क्वाइल का गबन करने  वाला ट्रांसपोर्टर हरियाणा से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 अप्रैल।  टाटा स्टील्स से खरीदे गए दस करोड़ के क्वाइल का गबन करने वाले  फरार आरोपी को फरीदाबाद हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया गया है।

 अपोलो रिंगमी सिमगा, अपोलो बेंदरी उरला के फैक्ट्री मैनेजरसंतोष कुमार राय ने बीते 18 सितंबर को सिलियारी चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया था।  उनकी फैक्ट्री ने रॉ मटेरियल क्वाइल जो टाटा स्टील एवं अन्य फर्मो से रेल के माध्यम से सिलयारी स्थित मलौद साइडिंग में अन लोड किया था। उसके बाद कंपनी ने अपने अनुबंधित ट्रांसपोर्टर रोड स्टार फ्लिट्स के ट्रेलर के जरिए  परिवहन कर अपोलो फैक्ट्री पहुँचाना था। लेकिन ट्रांसपोर्टेरों ने मार्च 23 से जुलाई 24 के बीच कुल 76 क्वाईल  कीमत 10 करोड़ को फैक्ट्री न पंहुचा कर अमानत में खयानत किया। इस रिपोर्ट पर धारा 316(3),3(5) बी.एन.एस. दर्ज कर फरार ट्रांसपोर्टरों की पड़ताल  कर रही थी।3 अप्रैल 25 को चौकी आकर उरला बेन्द्री स्थित एपीएल अपोलो फैक्ट्री की 06 क्वाईल (कीमत लगभग 1 करोड़) भी आरोपियों ने   उसी साइडिंग  से उसी तरीके से? ले गए। आरोपियों की  तलाश में टीमें  फरीदाबाद भेजी गई । 6 अप्रैल को  एक पुनित दहिया  23  पता 903 लक्ष्मी कुंज अपार्टमेन्ट सेक्टर 65 बल्लभगढ में मिला।जिसे रायपुर ला पूछताछ कर निशानदेही पर  एक क्वाईल जो लगभग 10-12 लाख रुपए , ट्रेलर  ॥क्र 38 ्रस्न 1748 ट्रेलर जुमला 50 लाख को जप्त किया।  अन्य फरार  आरोपी की तलास जारी हैै। पुनीत को 26 अप्रैल तक का न्यायिक रिमाण्ड लिया गया  है।


अन्य पोस्ट