रायपुर

निजी कंपनी में मुन्ना भाई, तीन पर 420 दर्ज
13-Apr-2025 4:13 PM
 निजी कंपनी में मुन्ना भाई, तीन पर  420 दर्ज

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 अप्रैल।  निजी कंपनी की चयन परीक्षा में मुन्ना भाई का  मामला सामने आया है। डीडी नगर पुलिस ने तीन लोगों पर 420 का मामला दर्ज कराया है।

पुलिस ने रिपोर्टकर्ता का नाम  गोपनीय रखा है । पुलिस के मुताबिक पिछले माह  21 मार्च का मामला है। सरोरा स्थित  पार्थिवी प्रोविंस कमर्शियल परिसर में आयोन डिजिटल जोन के विनीत कुमार, रामदयाल मीणा व उनके एक साथी ने अग्यात प्रार्थी की कंपनी रु चिर ग्रह टीटी में प्रोबेशनर के पद पर भर्ती निकाली थी। इस लिखित परीक्षा और इंटरव्यू  दूसरी जगह दी। प्रार्थी को चयनित होने पर अवैध रूप से मदद कर धोखाधड़ी की। पुलिस ने कल रात विनीत और उपरोक्त दो अन्य पर धारा 420,419,120बी का मामला दर्ज किया है।


अन्य पोस्ट