रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 अप्रैल। पुलिस ने लादेन को गिरफ्तार किया है। यह लादेन बाइक और मोबाईल फोन चोरी करने वाला हिस्ट्रीशीटर भी है। उससे चोरी की मोटर सायकल एवं 3 मोबाईल फोन जब्त किए गए हैं। बीती 27मार्च को सीमांचल मगराज ने थाना आमानाका में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह अपने फर्म के मालिक के बाइक होण्डा सी डी 110 सी जी 17 के एक्स 2459 को लेकर बोर मशीन बनवाने टाटीबंध स्थित अटारी रोड गया था । रात मोटर सायकल को वहीं पर खड़ा कर दिया था। इसी दौरान कोई चोरी कर ले गया। आमानाका पुलिस चोर की तलाश कर रही थी। इसी दौरान थाने हिस्ट्रीशीटर गिरधर विश्वकर्मा उर्फ लादेन 28 निवासी साहू पारा शीतला मंदिर के पीछे टाटीबंध के संबंध में जानकारी मिली कि वह देर रात्रि घटना स्थल के आसपास देखा गया था। उसे पकडक़र पूछताछ करने उसने बाइक चोरी स्वीकारी। और आमानाका क्षेत्र में अलग - अलग स्थानों से 3 मोबाईल फोन भी चोरी करना बताया ।
आरोपी गिरधर विश्वकर्मा उर्फ लादेन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की पैशन, होण्डा सी डी 110 क्रमांक सी जी 17 के एक्स 2459 तथा 03 मोबाईल फोन जप्त किए गए ? गिरधर विश्वकर्मा आमानाका का हिस्ट्रीशीटर है, जेल जा चुका है।