रायपुर

स्ट्रीट लाइट लगाने सौंपा ज्ञापन
13-Apr-2025 3:20 PM
स्ट्रीट लाइट लगाने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अभनपुर, 13 अप्रैल। अभनपुर नगर पालिका उपाध्यक्ष बलविंदर गांधी के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना अधिकारी से मुलाकात कर  नेशनल हाइवे 30 नया बस स्टैंड से छोटे उरला मोड़ तक स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा।

 

ज्ञापन में कहा है कि अभनपुर क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे का निर्माण किया गया है, जिसमें आपके द्वारा स्ट्रीट लाइट नहीं लगाया गया है रात्रि में आने जाने वाले लोगों को दुर्घटना का आशंका बना रहता है। आपके द्वारा पूर्व में स्ट्रीट लाइट लगाने की सहमति दी गई थी किंतु आज पर्यंत तक स्ट्रीट लाइट नहीं लगाया गया। जिसे शीघ्र लगाया जाए।

 इस अवसर पर नीलकमल गिलहरे ,पार्षद,बीरेंद्र प्रताप सिन्हा ,बीरबल टंडन, ,योगेश राठी ,धनेश्वर साहू,शशि शर्मा उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट