रायपुर

युवती के विवाह के लिए घरेलू सामान दिया सेवा समिति सदस्यों ने
12-Apr-2025 6:05 PM
 युवती के विवाह के लिए घरेलू सामान दिया सेवा समिति सदस्यों ने

रायपुर, 12 अप्रैल। सेवा समिति और सामाजिक कल्याण संस्था पदाधिकारी सदस्यों ने एक जरूरत मंद परिवार लडक़ी शादी के लिए घरेलू सामान भेंट किया।इसमें सभी सदस्यों ने  फैन, किचन सामान, राशन, साड़ी-कपड़े शामिल हैं। लडक़ी के परिजनों  सेवा समिति सदस्यों का आभार जताया ।

 


अन्य पोस्ट