रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 अप्रैल। शेयर मार्केट में इनवेस्ट कराने के नाम पर एक और ठगी हो गई। ससप्ताहभर में ठगी का यह तीसरा मामला है। पिछले दिनों साइबर ठग ने खाता वेरिफिकेशन और टास्क पूरा करने के नाम पर दो लोगों से 12 लाख से अधिक की ठगी किया था। मोवा पंडरी इलाके में एक और ठगी हो गई। अज्ञात व्यक्ति ने वाटॅसअप के माध्यम से एसबीआई सिक्योरिटी और आईबीएचके के शेयर में इन्वेस्ट करने पर डबल मुनाफ का झांसा देकर राजधानी रायपुर के दंपत्ती से 32 लाख 80 हजार रूपए की धोखाधड़ी कर दी। आरोपी ने पहले किस्तों में इन्वेस्ट कराया, फिर भरोसा दिलाने 2 लाख 75 हजार रूपए ट्रांसफर किया था।
बैंक ने फर्जी एकाउंट फ्रीज किया
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुल होम्स पंडरी निवासी मनोज कुमार ने कल शाम पंडरी थाना में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराया, कि आठ माह पूर्व उसके मोबाइल नम्बर पर किसी अज्ञात नम्बर 9092506085 से एसबीआई सिक्योरिटी के शेयर का मैसेज आया था। जिसमें आरोपी ने इन्वेस्ट करने पर डबल मुनाफ का ऑफर दिया था। भरोसा दिलाने आरोपी ने उसे एक गु्रप में जोड़ दिया जिसमें अन्य लोग जुड़े हुए थे। इसके बाद आरोपी ने एक अन्य नम्बर 91211236775 से संपर्क आईबीएचके जेड एक्सएक्स ओरिजन केपिटल के साईट पर उसका और उसकी पत्नी को जोड़ा। जिसके बाद 2,लाख या उससे अधिक इन्वेस्ट करने पर अच्छे मुनाफा मिलने प्रलोभन देकर अपने खाला में पैसा जमा कराएं गए। जिसका तीन दिन बाद मुनाफे का 2.75 लाख रूपए वापस दिए गए।
भरोसा होने पर मनोज ने उसके बताए खाता में रकम जमा कराते गया। इस तरह से उसने कुल जुमला 32,80,000 रूपए जमा कराए। बैंक ने फर्जी खाता नम्बर को टै्रस कर खाता फ्रीज कर दिया। बैंक जाने के बाद पता चला की उक्त खाता फर्जी है। इस पर ठगी होने के शक में मनोज ने पंडरी थाना जाकर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर कराई।