रायपुर
डेका ने राजा चक्रधर सिंह सम्मान के लिए असम नाट्य सम्मेलन को दी आर्थिक सहायता
11-Apr-2025 7:14 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 11 अप्रैल। भारतीय कला एवं संगीत को प्रोत्साहन एवं संरक्षण देने के उद्देश्य से राज्यपाल रमेन डेका द्वारा अपने स्वेच्छानुदान मद से असम नाट्य सम्मेलन जिला नौगांव असम को 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इस राशि को एक संयुक्त फिक्स डिपाजिट खाते में रख कर उससे प्राप्त ब्याज से प्रतिवर्ष ‘छत्तीसगढ़ के राजा चक्रधर सिंह‘ के नाम पर उत्कृष्ट अभिनेता को सम्मानित किया जाएगा। उनके नाम पर दिया जाना वाला यह सम्मान असम नाट्य सम्मेलन जैसी संस्था को संबल प्रदान करेगा तथा रंग मंच में उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करेगा। यह भारत की बहु-सांस्कृतिक पहचान को और अधिक सुदृढ़ करेगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे