रायपुर

नशेड़ी बेटे खिलाफ मां ने लिखाई रिपोर्ट, मुखबिरी के शक में युवक पर राड से हमला
11-Apr-2025 3:02 PM
नशेड़ी बेटे खिलाफ मां ने लिखाई रिपोर्ट, मुखबिरी के शक में युवक पर राड से हमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 अप्रैल।
तेलाबांधा इलाके में कल रात मां ने अपने ही बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। नशेड़ी ने घर पर उत्पात मचा दिया। आधी रात घर में बीवी और बच्चों से मारपीट करने लगा। इसे देख मां के मना करने पर उसे भी जमीन पर पटक कर बैट से हमला कर दिया। 

उधर डीडी नगर साकेत विहार में आधी रात छत में टहलने से मना करने पर पड़ोसी ने जान से मारने की धमकी देकर ईंट से सिर फोड़ दिया। इसकी रिपोर्ट अनुप कुमार साहू ने पुलिस में की। अनुप ने पुलिस को बताया कि वह एसडी टावर चंगोराभाठा गोल्डन पुतला रहता है। कल रात  वह अपने घर पर सो रहा था। तभी रात 12:40 का उसे छत में कुछ आवाज आई तो वह उठकर छत पर जाकर देखा तो  बगल में रहने वाले शिवधर कुस्वाहा का किराएदार गोस्वामी उसकी छत  पर टहल रहा था। जिसे पूछने पर उसने बताया कि मेन गेट में ताला लगा होने के कारण वह पड़ोस के मकान की दीवार फांदकर छत के रास्ते अपने मकान पर जा रहा है। पड़ोस के मकान मालिक को आवाज देने पर गोस्वामी भडक़ गया। और अनुप साहू को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर वहीं पड़े ईंट से मारा। छत में हो हल्ला होता सुन पड़ोसी भी वहां आ गए। इसे देख कर गोस्वामी वहां से भाग निकला। 

 

खमतारई इलाके के बंजारी नगर रावांभाठा निवासी मोहम्मद निहाललुदीन को पड़ोसियों की पुलिस में शिकायत करना महंगा पड़ गया। मुखबीरी के शक में साईदा बेगम एवं उसके दामाद साबीर अली,शबीर अली एवं करिया ऊर्फ निजामुदीन ने गाली गलौज कर जान  मारने की धमकी देकर राड से निहाललुदीन पर हमला कर दिया। बेटे को पिटता देख बीच बचाव करने आए बुजुर्ग मोहम्मद कलामुदीन को भी तीनों ने हाथ मुक्का से मारपीट कर दी। शिकायत पर खमतराई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 296, 115-2, 351-2 और 3-5 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई किया गया। 


अन्य पोस्ट