रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 10 अप्रैल। मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण योजना अंतर्गत उत्कृष्ट प्रधान पाठक प्राथमिक शाला 2024—25 का सम्मान शासकीय प्राथमिक शाला नवागांव (बु)संकुल बुड़ेनी विकासखंड मगरलोड जिला धमतरी छत्तीसगढ़ के प्रधान पाठक उपेंद्र कुमार साहू को टी.आर.जगदल्ले जिला शिक्षा अधिकारी जिला धमतरी के कर कमलों द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय धमतरी में 9 अप्रैल को दिया गया।।
ज्ञात हो कि यह सम्मान विशेष रचनात्मक एवं अकादमिक प्रयासों के लिए दिया जाता है। प्रधान पाठक उपेंद्र कुमार साहू द्वारा शाला के बहुमुखी विकास हेतु हर संभव प्रयास किया गया है।
शाला में हरियाली लाने पेड़ पौधे रोपना, सुरक्षा हेतु सी सी कैमरा लगाना, डिजिटलीकरण में टी वी,आरो मशीन, प्रिंटर आदि,पालकों से लगातार संपर्क बनाकर शाला में भौतिक संसाधनों की उपलब्धता कराना। उपेन्द्र कुमार साहू ग्राम बुड़ेनी के निवासी हैं जो पूर्व में प्राथमिक शाला चंद्रसूर में पदस्थ रह कर उत्कृष्ट सेवा दे चुके हैं। उन्हें यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया है।
सम्मान प्राप्त करते समय उनकी धर्मपत्नी सरिता साहू शिक्षक माध्यमिक शाला हसदा नं.1,श्रीमती प्रांजलि तिवारी सहा.शिक्षक नवागांव (बु),कोमल सिंह साहू (राज्यपाल पुरस्कृत प्रधान पाठक),गणेश राम साहू शिक्षक माध्यमिक शाला नवागांव बु उपस्थित थे।
इस सम्मान से सम्मानित होने पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी एम. के.ध्रुव,विकास खंड स्रोत समन्वयक तामेश्वर ध्रुव,संकुल प्राचार्य राजेश पाटकर, मोहन ज्योति साहू, संकुल समन्वयक रूपेश कुमार सोनी एवं संकुल के सभी शिक्षकगण,शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों, सरपंच व पंच तथा इष्टमित्रों एवं शुभचिंतकों ने इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।