रायपुर

अपने बच्चे को टुपट्टे से ओढ़ाकर धूप से बचाती मां....., तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’
देर शाम तक पेंड्रा से सरगुजा तक बारिश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 अप्रैल। देर शाम तक पेंड्रा से लेकर सरगुजा बलरामपुर तक अंधड़,गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार एक निम्न दाब का क्षेत्र पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास स्थित है तथा इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण मध्य क्षोभ मंडल तक विस्तारित है। इसके उत्तर-उत्तर-पूर्व दिशा में आगे बढऩे और क्रमिक कमजोर होकर मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर पहुंचने की संभावना है। एक पश्चिमी विक्षोभ 68 डिग्री पूर्व और 28 डिग्री उत्तर में स्थित है। एक द्रोणिका राजस्थान से मराठवाड़ा तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश में कल 11 अप्रैल को एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने की भी संभावना है।प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। किन्तु अगले दो दिनों तक गर्मी से थोड़ी राहत बना रहेगा ।