रायपुर

भारतमाला घोटाले के दोषियों को बख्शेंगे नहीं, सांय-सांय होगी कार्रवाई- साव
10-Apr-2025 6:58 PM
 भारतमाला घोटाले के दोषियों को बख्शेंगे नहीं,  सांय-सांय होगी कार्रवाई- साव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 अप्रैल। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने भारत माला मामले की जांच पर कहा कि, ज्यादातर मामले राजस्व के है, इसलिए संबंधित राजस्व जि़लों को निर्देशित किया गया है। और हमारी सरकार ने तय किया है कि मामले की ईओडब्ल्यू से विस्तृत जांच कराएंगे। जो भी दोषी पाया जाएगा, निश्चित रूप से उस पर कार्रवाई की जाएगी।

उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कहा कि, प्रदेशवासियों को पेयजल के लिए कोई परेशानी न हो, इसलिए सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भी पूरी ताकत से गांवों में पेयजल की उपलब्धता के लिए कार्य कर रही है। वहीं नगरीय निकायों को भी निर्देशित किया है कि, पेयजल की समस्याओं का समय पर निराकरण किया जाए।

कांग्रेस के अधिवेशन पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस देश में अलग-अलग यात्रा निकालती हैं, और चुनाव में उसका विपरीत असर पड़ता है। सुनने में आ रहा है कि, कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व छत्तीसगढ़ कांग्रेस का मॉडल अपनाना चाह रही है। जो छत्तीसगढ़ में विधानसभा, लोकसभा, नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव बुरी तरह हारती है, ऐसे प्रदेश कांग्रेस का मॉडल कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व अपनाएगी ये अपने आप में राजनीतिक चिंता की बात है। कांग्रेस का क्या हश्र होगा, यह समझा जा सकता है!

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कांग्रेस की आपसी खींचतान पर कहा कि, कांग्रेस नेता एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हुए हैं, इसलिए कांग्रेस को जनता जनार्दन ने सत्ता से बेदखल कर दिया है, फिर भी ये आपस में सिर फुटौव्वल कर रहे हैं। नीचा दिखाकर एक दूसरे से आगे निकलने में लगे हुए हैं। इसके चलते कांग्रेस पार्टी लगातार नीचे जा रही है। इसकी चिंता कांग्रेस का कोई नेता नहीं कर रहा।


अन्य पोस्ट