रायपुर

रामकृष्ण केयर अस्पताल में अत्याधुनिक आर्थों रोबोटिक सर्जरी शुरू
10-Apr-2025 6:57 PM
रामकृष्ण केयर अस्पताल में अत्याधुनिक आर्थों रोबोटिक सर्जरी शुरू

बढ़ती उम्र के साथ घुटना-गठिया सहित कई तरह की समस्याओं का सटीक ईलाज होगा 

रायपुर,10 अप्रैल। मरीजों की देखभाल की दिशा में एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए रामकृष्ण केयर अस्पताल ने ङ्कश्वरुङ्घस् रोबोटिक असिस्टेड सॉल्यूशन आर्थोपेडिक रोबोटिक सर्जरी की शुरूआत की है।  आर्थोपेडिक रोबोट छत्तीसगढ़ का सबसे अत्याधुनिक ट्रोबोट है जो घुटने एवं कूल्हे के जोड़ प्रत्यारोपण से पीडि़त मरीजों के लिए सर्जरी में अधिक सटीकता के साथ रिकवरी व डिस्चार्ज का भरोसा देती है।

गुरूवार को रामकृष्ण केयर अस्पताल में लॉन्च समारोह आयोजित कार्यक्रम में आर्थोपेडिक सर्जनों की उपस्थिति में इस अत्याधुनिक आर्थोपेडिक रोबोट का शुभारंभ किया गया।

इस कार्यक्रम में रामकृष्ण केयर अस्पताल के मेडिकल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, डॉ. संदीप दवे डॉ. पंकज धबलिया, डॉ अंकूर सिंघल डॉ. प्रतीक घबलिया , डॉ. सुमन नाग, डॉ. ललित जैन और अस्पताल की  टीम एवं नर्सिंग टीम उपस्थित थे।

डॉ. संदीप दवे ने कहा, रोबोटिक जोड़ प्रत्यारोपण के शुभारंभ के साथ, रामकृष्ण केयर अस्पताल अपने मरीजों को बेहतर परिणाम देने में अधिक सफल रहेगा।  आने वाले दिनों में चिकित्सा को और बेहतर बनाने में प्रयास है।

डॉ. पंकज धाबलिया, डॉ. अंकुर सिंघल ने कहा कि यह तकनीक हमें अत्याधिक सटीक सर्जरी करने में सक्षम बनाती है जो छोटा चीरा, कम दर्द और रोगी का शीघ्र रिकवरी सुनिश्चित करता है। छत्तीसगढ़ में ऐसे उन्नत आर्थोपेडिक रोबोटिक समाधान प्रदान करने पर गर्व है। ढ्ढद्वड्डद्दद्गद्यद्गह्यह्य कम खर्च, सर्जन के हाथों में पूरा नियंत्रण कम रिस्क के साथ होता है। इस सी.टी फी जोड प्रत्यारोपण तकनीक से मरीजों का बेहतर रिकवरी सुनिश्चित होगी।

उन्होंने कहा कि आर्थोपेडिक रोबोट के साथ, रामकृष्ण केयर अस्पताल छत्तीसगढ़ में रोबोटिक घुटने एवं कूल्हे के प्रत्यारोपण का केंद्र बन गया है, जो घुटने एवं कूल्हे का इलाज और अधिक सरलता से किया जा सकेगा।

उम्र बढऩे के साथ घुटने के गठिया सहित कई तरह की समस्याएं आने लगती है। इस रोबोट में उन्नत तकनीक से आर्थोपेडिक सर्जन को प्रत्येक रोगी की शारीरिक रचना के साथ सटीकता के साथ घुटने के प्रतिस्थापन को करने में मदद मिलेगी।


अन्य पोस्ट