रायपुर

निगम-मण्डल अध्यक्षों की बैठक में साय ने चेताया
10-Apr-2025 4:19 PM
निगम-मण्डल अध्यक्षों की बैठक में साय ने चेताया

भ्रष्टाचार किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 अप्रैल।
 मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक बार फिर यह दो टूक कहा है कि प्रदेश सरकार की नीति भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की है। भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर, किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भ्रष्टाचार का आरोपी चाहे कितना ही रसूखदार हो, उसे अपने कृत्यों की सजा मिलकर रहेगी।

श्री साय बुधवार को  ठाकरे परिसर  में पार्टी महामंत्रियों, निगम-मण्डल-आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष-उपाध्यक्षों और सभी मोर्चा प्रदेश अध्यक्षों व महामंत्रियों की  बैठकों को सम्बोधित कर रहे थे।

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रदेश में सुशासन तिहार का शुभारंभ हो गया है। प्रदेश में भाजपा की सरकार को 15 महीने हो गए हैं और इन 15 महीना में मोदी की गारंटी में जितने भी वादे किए थे, उनमें से अधिकतर वादों को हमने पूरा कर दिया है; चाहे प्रधानमंत्री आवास की बात हो या फिर किसानों का धान खरीदने की बात हो, महिलाओं के सम्मान में महतारी वंदन योजना की बात हो या तेंदूपत्ता की 5,500 रु. में खरीदी हो, रामलला दर्शन योजना हो या पीएससी घोटाले की जाँच हो। मोदी की गारंटी में जो वादे हमने छत्तीसगढ़ की जनता से किए थे, उन्हें 15 महीने में पूरा करने का हमने प्रयास किया है। श्री साय ने कहा कि सुशासन तिहार में प्रदेश के सभी अधिकारी 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक लोगों के बीच जाएंगे और उनकी जो भी समस्याएँ हैं, उनको आवेदन के रूप में स्वीकार करेंगे। इसके लिए डब्बापेटी भी बनाई गई है। एक महीने के बाद हमारे अधिकारी जनता से प्राप्त समस्याओं व शिकायतों के आवेदनों का समाधान करेंगे। श्री साय ने कहा कि वह स्वयं (श्री साय), प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद-विधायक भी पूरे क्षेत्र में भ्रमण करेंगे और कहीं भी औंचक निरीक्षण भी करेंगे। इस बीच स्कूल-अस्पतालों का भी निरीक्षण होगा और हरसम्भव प्रयास होगा कि सरकार की जो योजनाएँ हैं, छत्तीसगढ़ की जनता तक पूरी तरीके से पहुँचे।
 


अन्य पोस्ट