रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 अप्रैल। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने प्रदेश भर के सभी पेंशनरों को आव्हान किया है कि कल से शुरू हुए सुशासन तिहार पेंशनरों की मुख्य समस्या मध्यप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49(6) को विलोपित करने आवेदन जमा करे।
मंगलवार 8 अप्रैल 25 को संघ के कार्यालय में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बी के वर्मा की उपस्थिति में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ ने बैठक में निर्णय लिया है कि प्रदेश सभी जिलों में पेंशनरों को आवेदन करने प्रेरित किया जाय।
महासंघ की जिला इकाइयों की गठन की प्रक्रिया में बस्तर संभाग, सरगुजा संभाग और बिलासपुर संभाग के सभी जिलों में संगठन की जिला इकाई के निर्माण के बाद धमतरी में 23 अप्रैल, गरियाबंद में 24, महासमुंद में 26, बलौदा बाजार-भाटापारा में 28 अप्रैल को पेंशनरों की बैठक रखी गई है। जिसमें इन जिलों में नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी।इन सभी जिलों की बैठकों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बी के वर्मा तथा राष्ट्रीय मंत्री पूरन सिंह पटेल भी उपस्थित रहेंगे।