रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 अप्रैल। नवा रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 8 मई से 14 मई तक आयोजित होने जा रही श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल राष्ट्रीय टी-20 दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट (संस्करण-2) को लेकर डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया की कोर कमेटी के सदस्यों ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल से सौजन्य भेंट की एवं उन्हें टूर्नामेंट की अध्यक्षता हेतु औपचारिक आमंत्रण दिया।
इस अवसर पर डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी रवि चौहान, सेंट्रल जोन चेयरमैन मनोज कुमार अग्रवाल, इंडिया कोर मेंबर अभिषेक सिंह, छत्तीसगढ़ राज्य सचिव श्रीमंत झा, जॉइंट सेक्रेटरी एस. मनमद राव एवं अन्य कोर कमेटी सदस्य उपस्थित रहे।
सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आयोजकों को आश्वस्त करते हुए कहा, यह टूर्नामेंट दिव्यांगजनों के साहस, संकल्प और आत्मविश्वास का प्रतीक है। समाज को सकारात्मक दिशा देने वाला यह आयोजन हमारे लिए गौरव की बात है। मैं इस आयोजन को सफल बनाने हेतु हर संभव सहयोग करूंगा।
उन्होंने आगे कहा कि इस टूर्नामेंट में देशभर से 128 दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, जो निश्चित ही युवाओं को प्रेरणा देगा और समाज में दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता और सम्मान की भावना को और प्रबल करेगा।