रायपुर

देर शाम तक कई जिलों में अंधड़ के साथ बारिश की संभावना
08-Apr-2025 4:58 PM
देर शाम तक कई जिलों में अंधड़ के साथ बारिश की संभावना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 अप्रैल।
एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर पूर्व झारखंड और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक द्रोणिका पूर्वी बिहार से उत्तर तेलंगाना तक छत्तीसगढ़ होते हुए 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। 

 

 

दूसरा  द्रोणिका उत्तर मध्य महाराष्ट्र से दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक पश्चिमी विक्षोभ भारतीय क्षेत्र को 8-9 अप्रैल को प्रभावित करने की संभावना है । इसका असर मंगलवार शाम से दिखने लगा है। सुबह तीखी धूप के बाद दोपहर से मौसम विभाग ने तेज अंधड़, गरज-चमक के साथ बारिश होने का अल्र्ट जारी किया है। देर शाम तक गौरेला-पेंड्रा-मारवाही, नारायणपुर, कांकेर, कवर्धा, धमतरी के एक-दो स्थानों में बारिश होने की संभावना है। 

प्रदेश में आज शाम रायपुर संभाग के जिले, बस्तर संभा ग  और उससे लगे दुर्ग संभाग के जिलों में, साथ ही बिलासपुर संभाग के पूर्वी जिलों में हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पडऩे की सम्भावना है। प्रदेश में एक दो स्थानों गरज-चमक के साथ वज्रपात होने और अंधड़ चलने की सम्भावना है।


अन्य पोस्ट