रायपुर

मोदी ने रायपुर की युवा उद्यमी से की चर्चा
08-Apr-2025 4:56 PM
मोदी ने रायपुर  की युवा उद्यमी  से की चर्चा

रायपुर, 8 अप्रैल। प्रमं नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पीएम मुद्रा योजना ये हितग्राही उद्यमियों से चर्चा की। इनमें  रायपुर की युवा उद्यमी से बातचीत की। जिसका वीडियो सीएम साय ने एक्स में पोस्ट किया है और उन्होंने लिखा, आसमान की कोई सीमा नहीं होती है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी रायपुर की एक युवा उद्यमी और हाउस ऑफ पुचका की संस्थापक से बातचीत की, जिन्होंने घर पर खाना पकाने से लेकर एक सफल कैफे व्यवसाय स्थापित करने तक की अपनी प्रेरक यात्रा साझा की।


अन्य पोस्ट