रायपुर
स्टेशन परिसर से चार पाकेटमार,चोर गिरफ्तार
08-Apr-2025 3:19 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 अप्रैल। रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया के पास चेंकिग के दौरान 4 आदतन पॉकेटमार/मोबाईल चोर को पकड़ गंज पुलिस को सौंपा। इनमें दो रायपुर,दो महासमुन्द, गरियाबंद निवासी है । पुलिस ने स्टेशन चौक मे दोपहर यह अभियान चलाया था। इनमें दुर्गेश कहार 23 रामकुण्ड आमातालाब के पास, आजाद चौक मुकेश देंवागन 25 भगत सिंह चौकशारदा होटल के पीछे टिकरापारा संजय राज यादव 26 पुराना बस स्टेंड के पास कोतवाली महासमुंद,दाउलाल साहू 25 वर्ष बिनौरी फिगेश्वर गरियाबंद , रेलवे स्टेशन रायपुर में पॉकेटमारी की नीयत से घुसने की फिराक में थे संदिग्ध अवस्था में पकड़े । गंज पुलिस धारा 170,126, 135(3) का अपराध दर्ज किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे