रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 अप्रैल। शहर के आजाद चौक थाना क्षेत्र में एक बार फिर चाकूबाजी की बड़ी घटना सामने आई है। यह वारदात अग्रसेन चौक के पास हांडीपारा इलाके में हुई, जहां एक युवक पर चाकू से हमला किया गया। मृतक की पहचान गोपी निषाद के रूप में हुई है। हमले के बाद उसे गंभीर हालत में मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से आरोपी शुभम साहू फरार है। पुलिस ने उसे पकडऩे तलाश और छिपने के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। दोनों आपस में दोस्त बताए गए हैं, और नशे में हुए आपसी विवाद में शुभम ने चाकू मारा। यह घटना सुबह 10 से 11 बजे के बीच हुई।
गवाह पर नुकीली चीज से हमला
आजाद चौक इलाके में थाने में गवाही देने की बात को लेकर मोहल्ले के गोलू रगड़े, रूपेश नायक और उसके साथियों ने जान से मारने की धमकी देकर चाकू से हमला कर दिया। गोलू पूर्व में कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है। इसकी रिपोर्ट राज सिंह ने आजाद चौक थाना में दर्ज कराई। राज सिंह सोमवार शाम 8-45 बजे मंगल बाजार गार्डन के पास टहल रहा था। तभी गोलु रगडे एवं रूपेश नायक और उसके साथी वहां आ गए। और पूर्व में मोहल्ले में हुए विवाद में गवाही देने की बात को लेकर गाली गलौज करने लगे। जिसका विरोध करने पर रूपेश नायक ने उसे पीछे से पकड़ लिया। इस दौरान गोलू रगड़े ने अपने पास रखे चाकू से सीना, पेट और जांघ पर हमला कर दिया। इस हमले में राज बुरी तरह घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने गोलू रगड़े, रूपेश नायक और उसके साथियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। एक अन्य मामले में कबीर नगर पुलिस ने मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है। मोहल्ले के अभय मानिकपुरी, बऊ, साहिल यादव, लोकेश साहू चारों ने लुकेश साहू के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का और किसी नुकीली चीज से उस पर हमला कर दिया।