रायपुर

सेकेंड मैरिज के उम्मीदवारों का परिचय सम्मेलन
07-Apr-2025 5:45 PM
सेकेंड मैरिज के उम्मीदवारों का परिचय सम्मेलन

रायपुर, 7 अप्रैल। रविवार को राजधानी  में सेकेंड मैरिज के उम्मीदवारों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। इसे तेरा साथ मैटरीमनी संस्था ने किया था। इसमें करीब 70 उम्मीदवारो को दूसरी बार जीवन साथी चुनने की इच्छा जताई। दस उम्मीदवारों के बात पक्की होने के करीब है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा थे। अध्यक्षत पास्ट्रेट कोर्ट के अध्यक्ष  जॉन राजेश पॉल ने की।  आयोजक श्रीमती मेरी सिंह एवं टीम ने बताया कि परिचय सम्मेलन आफ लाइन सिस्टम से हुआ। इसमें रायपुर, भोपाल, इंदौर, दुर्ग, माहासमुंद्र रायपुर आदि के उम्मीदवार शामिल हुए। साथ ही साथ जिनका विवाह पूर्व सम्मेलन तय हुआ था । वो भी इस सम्मेलन में शामिल होकर  लोगों को उत्साहित किया।


अन्य पोस्ट