रायपुर

पांच दिन बाद भी पकड़ से बाहर आधा दर्जन लड़कियां
07-Apr-2025 4:50 PM
पांच दिन बाद भी पकड़ से बाहर आधा दर्जन लड़कियां

घर घुसकर मारपीट, और चोरी का आरोप, झगड़ा बॉयफ्रेंड का
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 अप्रैल।
बॉय फ्रेंड को लेकर ओडिशा की युवती की पिटाई करने वाली आधा दर्जन लड़कियां 5 दिन बाद भी पुलिस पकड़ से बाहर है। पिटाई करती लड़कियां किसी आकाश नाम के लडक़े का नाम लेकर युवती से हाथापाई करते वायरल वीडियो में देखी जा सकती है। ये लड़कियां इतनी भद्दी अश्लील गालियां दे रही है कि एक बारगी सुनकर वीडियो बंद करने मजबूर होंगे।पीटने वाली लड़कियां किसी साहिल के अंदर (गिरफ्तार) होने, और आदर्श नाम के दूसरे युवक के सोए होने की बात कहते हुए पीट रहीं हैं। और भद्दी अश्लील और सेक्स से जुड़ी  गंदी गालियां देते हुए पीटते हुए उस युवती को घर लौट जाने की धमकी भी देते देखी सुनी जा सकती है । इस संबंध में पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। लेकिन तीन दिन बाद भी आरोपी लड़कियां पकड़ी नहीं जा सकी है। इस पर टीआई खम्हारडीह का कहना है कि वीडियो में लोकेशन पता नहीं चल रहा है। लड़कियां  कहां की रहने वाली है यह भी पता नहीं । पीडि़ता नहीं बता रही है।
 

रहनुमा नाजिर ने 4 की शाम को रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह जिला- बोलनगीर उडीसा की रहने वाली है। वर्तमान में वह खम्हारडीह में रहती है। और फैशन डिजाईनर का काम करती है। अलिशा राजपूत, अलिशा मेहता, दिव्या धुरेजा, मंजू द्विवेदी, कोमल जैन, रानी साहू से उसकी चार साल पहले जान पहचान हुई थी। तीन की शाम 4 -5 बजे कोमल जैन ने फोन बोली की वह अपना कपड़ा लेने घर आ रही है। तब रहनुमान ने उसे शाम को घर आने की बात कही थी।  शाम  6 बजे घर पहुंचकर नहाने के लिए कमरा के अंदर बाथरूम मेंगई थी। उसने अपने पांच सोने की अंगूठी वहीं हॉल रखी थी। उसकी सहेली चंचल आहूजा  हाल मे बैठी थी। तभी अलिशा राजपूत, अलिशा मेहता, दिव्या धुरेजा, मंजू द्विवेदी, कोमल जैन, रानी साहू सभी घर के अंदर आये और गाली गलौज करने लगी। धुरेजा ने बाथरूम के दरवाजे को लात मारकर तोड़ दिया। और आएशा राव से बातचीत करने को लेकर मारपीट कर हाथ में रखे फोन को तोड़ दिया। और वहां टेबल में रखे सोने की अंगुठी 30 हजार नगदी को ले गई। रहनुमा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 296, 115-2, 351-2, 333, 324-2 और 191-2 का अपराध दर्ज किया है।


अन्य पोस्ट