रायपुर

कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने जेल में बंद लखमा, और फरार रामगोपाल को भी न्यौता
07-Apr-2025 4:49 PM
कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने जेल में बंद लखमा, और फरार रामगोपाल को भी न्यौता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 अप्रैल। अहमदाबाद में मंगलवार से शुरू हो रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने प्रदेश के कई नेता दोपहर पहुंच गए। खास बात यह है कि अधिवेशन में शामिल होने के लिए जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, और दो साल से फरार पार्टी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल को भी बुलावा आया है।

 

कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद में होगा। अधिवेशन में शामिल होने नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, शिवकुमार डहरिया, धनेन्द्र साहू सहित कई नेता आज दोपहर नियमित विमान से अहमदाबाद पहुंचे। इस अधिवेशन में छत्तीसगढ़ से एआईसीसी के 55 प्रतिनिधियों को शामिल होने न्यौता दिया गया है।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के अलावा पूर्व अध्यक्ष मोहन मरकाम,  रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, संतराम नेताम, प्रेमसाय सिंह टेकाम, उमेश पटेल, कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, केटीएस तुलसी, ज्योत्सना महंत, देवती कर्मा, गुरुमुख सिंह वोरा, गिरीश देवांगन सहित अन्य नेता शामिल हैं। एआईसीसी ने जिन 55 नेताओं को बुलाया है। उनमें सेंट्रल जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, और कोयला घोटाले में पिछले दो साल से फरार चल रहे रामगोपाल अग्रवाल भी हैं। दोनों एआईसीसी के सदस्य हैं।


अन्य पोस्ट