रायपुर

नए नंबर के लिए कलेक्टोरेट में कॉउंटर, विरोध भी
03-Apr-2025 10:10 PM
नए नंबर के लिए कलेक्टोरेट में कॉउंटर, विरोध भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 अप्रैल। बाइक और कार में नए नंबर प्लेट लगवाने जिला कलेक्टोरेट में एक कॉउंटर खोला गया है, जहां  बाइक के लिए 365, और कार के लिए 500 से अधिक निर्धारित शुल्क लेकर एचएसआरपी नंबर प्लेट बनाकर दिए जा रहे हैं। इसका विरोध भी शुरू हो रहा है।  रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य कर्ज में डूबी हुई एक राज्य है। छत्तीसगढ़ राज्य में 1 अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष लागू हुआ है और सरकार जनता को चूसना प्रारंभ कर दी है। आप के कर्मचारी विंग के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा ने बताया है कि कर्मचारियों में इस बात की चिंता है कि जिस प्रकार बिना हेलमेट के कलेक्टर कार्यालय स्थित विभिन्न कार्यालय में प्रवेश वर्जित था। वैसे ही कल अंतिम दिन बताकर लोगों से नए नंबर डलवाया जा रहा है। कल शुक्रवार सप्ताह का अंतिम कार्य दिवस है। इसके बाद यदि कड़ाई होगी तो पुन: जनता के साथ कर्मचारियों में भी विवाद होगा। श्री झा ने परिवहन मंत्री से मांग की है कि जनता और कर्मचारियों को सुविधा दें। प्रदेश की जनता को दुधारू गाय न समझा जाए।


अन्य पोस्ट