रायपुर

नशा-सट्टा ना हो तो राजनेता दयनीय-शंकराचार्य
03-Apr-2025 10:09 PM
नशा-सट्टा ना हो तो राजनेता दयनीय-शंकराचार्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 अप्रैल। गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं। रायपुर के रावांभांठा स्थित सुदर्शन आश्रम में उन्होंने मीडिया से चर्चा की। निश्चलानंद ने वक्फ बोर्ड, नक्सलवाद, धर्मांतरण और छत्तीसगढ़ में नई शराब दुकान खुलने से जुड़े सवालों पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

शराब दुकान खोलने पर उन्होंने कहा कि, नशा-सट्टा ना हो तो राजनेताओं की स्थिति दयनीय हो जाएगी। नक्सलवाद को लेकर उन्होंने कहा कि, पक्ष-विपक्ष के नेताओं का जितना हाथ नक्सलवाद को बढ़ाने में है। अगर वो अपना हाथ खींच ले तो नक्सलवाद की समस्या ही खत्म हो जाएगी।

स्वामी निश्चलानंद ने कहा कि, बरसों पहले ही मैंने यह कहा था कि पक्ष-विपक्ष के राजनेताओं का नक्सलवाद को जितना प्रोत्साहित करने का हाथ रहा है। अगर वह अपना हाथ खींच लेंगे तो नक्सलवाद की समस्या ही नहीं रहेगी।

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सल खत्म करने के दावे पर उन्होंने कहा कि, आप अमित शाह को भी परख सकते हैं। एक साल की प्रतीक्षा करिए और आपसे अगर बन सके तो इसमें सहभागिता का परिचय दीजिए।

वहीं, वक्फ बोर्ड को लेकर उन्होंने कहा कि, पूरी स्थिति की जानकारी के बिना कुछ बोलना उचित नहीं है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूझबूझ वाले हैं। कुछ सोच समझकर ही उन्होंने यह कदम उठाया होगा।


अन्य पोस्ट