रायपुर

कल से छटेंगे बादल
03-Apr-2025 8:07 PM
कल से छटेंगे बादल

रायपुर, 3 अप्रैल। लगातार दूसरे दिन राजधानी और आसपास  बदली रहने की वजह से सूर्य की तपिश में गिरावट रही। लेकिन कल से बादल छंटने लगेंगे और पारा 7 अप्रैल तक चढ़ेगा। वहीं 8अप्रैल से पुन:  बारिश की संभावना है। गुरुवार दोपहर जगदलपुर में 36,रायपुर में 33, बिलासपुर में 33, पेंड्रा में 29.2और अंबिकापुर में 34 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। पेड्रां में तो बारिश भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में क्षोभमंडल के निम्न स्तर पर बंगाल की खाड़ी से नमी का आगमन लगातार जारी है, जिसके कारण प्रदेश के दक्षिणी भाग में हल्के बादल छाए रहने और हल्की वर्षा होने की संभावना है। एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की भी संभावना है।


अन्य पोस्ट