रायपुर

रायपुर, 3 अप्रैल। छग झाड़े धनगर गडरिया समाज के तत्वावधान में सामाजिक सम्मेलन के प्रथम सत्र में मातृशाक्ति सम्मान समारोह में महापौर मीनल चौबे के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
विशेष अतिथि पार्षद-सुषमा लिलक साहू, पूर्व पार्षद उमाचन्द्रहास निर्मलकर, सर्व गड़रिया महासंघ के सारक्षक जागेश्वर प्रसाद आग्रहा संघ अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण महतोजी, महासचिव अजय हंसा,अध्यक्ष गोविन्द धनगर, यशवंत पालजी, सुब्बाराव सावरकर, हरिराम पाल कपुरचन्द धनगर, मोलोराम धनकर, भुवन बनकर, नंदकिशोर धनकर, गणपत राव खराने, राजू पाल, रामरतन राजूपाल धनगर, समान्त धनकर धनकर,रामू धनकर, लेजराम पाल, डेरहा राम धनकर, महेन्द्र धनकर, महेन्द्र धनकर व कुमार धनकर समेत समाज के वरिष्ठजन उपस्थित रहे। दूसरा सत्र के कार्यक्रम में समाज के दिवंगत आत्माओं को स्मरण कर श्रद्धांजलि दी गई। और आय व्यय, सामाजिक उत्थान, व सामाजिक बुराई पर कटाक्ष करते हुए पदाधिकारी ने और अनुशासन व विकास की चर्चा पर जोर दिया।
इस अवसर पर महापौर मीनल ने कहा-संगठित समाज ही विकास ओर बढ़ सकता है। मजबूत संगठन ने विकास का द्वारा खोला है। सम्मानित मातृ शक्तियों को शुभकामना देते हुए श्रीमती चौबे ने कहा जिस परिवार में समाज में, राष्ट्र में नारी का सम्मान होता है व परिवार या संपन्न स्वर्ग बन जाता है।