रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अभनपुर, 3 अप्रैल। छत्तीसगढ़ शासन की आबकारी विभाग आयुक्त के आदेश के तहत अभनपुर विधानसभा के ग्राम कोलर, भरेंगाभांठा, रवेली, उपरवारा, पिपरौद, जौंदी, कठिया, टीला, कुल 8 गांव में नई शराब दुकान खोलने का आदेश जारी हुआ।
शराब दुकान खोलने के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अभनपुर द्वारा एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर, राज्यपाल के नाम अभनपुर एसडीएम रवि सिंह को ज्ञापन सौपा गया। भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
धरना-प्रदर्शन को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रवीण साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार गांवों में शराब दुकान खोलकर, गांव के वातावरण को बिगडऩा चाहती है। गांव के हर नागरिक को नशे की आदी बनाना चाहती है। जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बैठी है तब से लगातार अपराध की घटनाओं में वृद्धि होते जा रही है। ऐसा कोई अपराध नहीं, जो भाजपा सरकार में नहीं हुआ। छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया। इसका मुख्य कारण है नशा, लेकिन भाजपा सरकार चिंता करने के बजाय और नई-नई शराब दुकान खोलने का आदेश जारी कर रही है। गांव में सरपंचों को शराब दुकान खोलने के लिए दबाव बनाया जा रहा है लेकिन हम सब कहीं भी शराब दुकान खोलने नहीं देंगे, इसका विरोध लगातार जारी रहेगा।
धरना-प्रदर्शन में विद्याभूषण सोनवानी, उत्रसेन गहिरवारे नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बलविंदर गांधी, गिरधारी साहू, पार्षद रानू राठी, नीलकमल गिलहरे, लोकमणी कोसले, सुनील कौशल, सुशील शर्मा, जयवर्धन बघेल, राकेश बघेल, शशि प्रकाश साहू, सुमित तंबोली, देवनंदनी साहू, आदि लोग उपस्थित थे।
ग्राम पंचायत रवेली की सरपंच रम्भा दूज लाल साहू ने कहा कि सरकार द्वारा गांव में शराब खोलने के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं लेकिन हम शराब दुकान खोलने नहीं देंगे और इसके लिए प्रस्ताव भी जारी नहीं करेंगे। इसके लिए हम सब ग्रामवासी विरोध करेंगे।
नगर पालिका अध्यक्ष उत्रसेन गहिरवारे ने कहा कि भाजपा सरकार गांव में शराब दुकान खोलकर हर ग्रामीण को शराब का आदी बनाना चाहते हैं। यह भाजपा सरकार की बहुत बड़ी गलत नीति है। शराब दुकान खोलने नहीं देंगे इसका विरोध लगातार जारी रहेगा, क्यों न हमें इसके लिए उग्र आंदोलन करना पड़े।
नगर पालिका उपाध्यक्ष बलविंदर गांधी ने कहा-शराब दुकान खोलने से युवा और महिलाओं में गलत असर होगा। छोटी-छोटी बातों में बड़ी-बड़ी घटना होगी इसलिए सरकार शराब दुकान ना खोलें।
युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव एवं पार्षद नीलकमल गिलहरे ने कहा कि गांव में घरों घर नल देना चाहिए लेकिन सरकार गांव-गांव में शराब दुकान खोलकर शराब देने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि गांव में शराब दुकान किसी भी शर्त में नहीं खुलने देंगे, इसके लिए जेल जाना पड़ेगा तो जाएंगे हम कांग्रेस के सिपाही हैं। डरने वाले नहीं है।शराब दुकान खोलने नहीं देंगे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रवीण साहू ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा- गांव के सरपंच को शराब दुकान खोलने के लिए दबाव बना रहे हैं साथ ही प्रस्ताव नहीं देने पर धारा 40 के अंतर्गत बर्खास्त करने की धमकी दे रहे हैं। यह भाजपा सरकार की बहुत बड़ी गलत नीति है। वास्तव में भाजपा सरकार लोगों को नशे का आदी बनाना चाहती है।