रायपुर

रायपुर, 3 अप्रैल। अलग-अलग घटनाओं में ट्रक ट्रेलर से बाइक और बिजली के वायर चोरी कर लिए गए। खमतराई पुलिस के मुताबिक कृष्णा नगर सुपेला निवासी बी करीत (22) ने अपनी ट्रक ट्रेलर नंबर सीजी 04 एचएम 9811 के सिलतरा फेज 2 से चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। करीत ने हरप्रीत कुमार व अन्य पर संदेह जताया है। धरसींवा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
इधर मोवा ब्रिज के पास निर्माणाधीन अस्पताल परिसर से एक कमरे का ताला तोडक़र 13 बंडल वायर, 1 हेमर मशीन कुल कीमत 88 हजार रूपए चोरी कर लिया गया । 29-30 मार्च के बीच हुई चोरी की अविवा गार्डन दलदल सिवनी निवासी लोकेश्वरं वर्मा ने मोवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। कनकी खरोरा निवासी मुकेश वर्मा (30)की बाइक होंडा शाइन सीजी 04- एमयू 8098 रायपुर निगम गार्डन के सामने से चोरी कर ली गई। उधर श्याम नगर निवासी विवेक कुशवाहा की बाइक केटीएम सीजी 04- एनडी 1501 तारू सिंह चौक से चोरी कर ली गई। आकाश नगर बीर गांव निवासी राजकुमार नाइक की मोटर साइकिल सीजी 04- एचवाई 3949 ट्रांसपोर्ट नगर के जैन परिवहन की पार्किंग से चोर ले भागे। पुलिस ने मामले दर्ज कर लिए हैं।