रायपुर

छतीसगढ़ में हेपेटाइटिस बी वैक्सीन की कमी
03-Apr-2025 2:41 PM
छतीसगढ़ में हेपेटाइटिस बी वैक्सीन की कमी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 अप्रैल।
एसोसिएशन ऑफ़ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स इंडिया (एएचपीआई) छत्तीसगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता ने छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में हेपेटाइटिस बी वैक्सीन की चल रही कमी के गंभीर विषय को प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया है।  डॉ. गुप्ता ने स्वास्थ्य सचिव आईएसएस अमित कटारिया,  संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ल और मुख्य औषधि नियंत्रक को पत्र लिख कर   इसका तत्काल समाधान निकाले जाने पर बल दिया है। 

पत्र  में डॉ. गुप्ता ने लिखा है कि यह वैक्सीन हेपेटाइटिस बी के संक्रमण को रोकने का एकमात्र विकल्प है - विशेषकर नवजात शिशुओं, स्वास्थ्य सेवा कर्मियों और पुरानी बीमारियों से पीडि़त व्यक्तियों जैसे उच्च जोखिम वाले समूहों में। संक्रमित माताओं से नवजात शिशुओं में हेपेटाइटिस बी के संक्रमण को रोकने के लिए टीका महत्वपूर्ण है अन्यथा नवजात बच्चों को जीवन में क्रोनिक लिवर रोग विकसित होने का खतरा होता है। संक्रमित रक्त और शारीरिक तरल पदार्थों के लगातार संपर्क में रहने के कारण स्वास्थ्य सेवा कर्मियों को हेपेटाइटिस बी होने का जोखिम अधिक होता है। 

हेपेटाइटिस बी की वैक्सीन उनकी पहुँच में न होने से न केवल उनका स्वास्थ्य जोखिम में पड़ता है, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं का समग्र कार्य भी प्रभावित होता है। उच्च जोखिम वाले व्यक्ति: डायलिसिस कराने वाले, किडनी की बीमारी वाले व्यक्तियों और अक्सर रक्त या शारीरिक तरल पदार्थों के संपर्क में आने वाले लोगों को भी हेपेटाइटिस बी होने का जोखिम अधिकहोता है इस कारण  इन उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों में व्यापक संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है।

 

 

डॉ. गुप्ता के अनुसार यदि हेपेटाइटिस बी वैक्सीन की कमी जारी रहती है, तो छत्तीसगढ़ सहित पूरे भारत में क्रोनिक लिवर रोग और लिवर कैंसर के मरीजों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा सकती है। ये दोनों ही बीमारियां उच्च मृत्यु दर के साथ प्रमुख स्वास्थ्य चुनौतियाँ हैं जिनका एक प्रमुख हेपेटाइटिस बी है। 

स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर बढ़ते बोझ के कारण उपचार लागत, अस्पताल में भर्ती होने और अधिक उन्नत चिकित्सा हस्तक्षेप की आवश्यकता हो सकती है। इसके अतिरिक्त, संक्रमण में वृद्धि होने की वजह से पहले से ही मरीजों का अत्यधिक दबाव झेल रही स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर और अधिक दबाव डाल सकती है। 

गौरतलब है कि इस विषय को एएचपीआई के राष्ट्रीय डायरेक्टर जनरल डॉ. गिरिधर ज्ञानी ने  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा को भी 20 मार्च 2025 को पत्र के माध्यम से अवगत करवाया है जिससे विषय की गंभीरता है अंदाजा स्वत: ही लगाया जा सकता है।


अन्य पोस्ट