रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 अप्रैल। राजधानी रायपुर में ठगी का मामला सामने आया है। छोटापारा स्थित आरबी ग्रुप स्पर्श एडवाईजरी के संचालक, कर्मी पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। पुलिस ने अभय गुप्ता,रागिफ हुसैन, मनोज प्रधान, सुरेंद्र सिह के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में 318-4, 3-5 का अपराध दर्ज किया है। इन्होंने लोन दिलाने और फाइनेंश करने का झांसा देकर चार लोगों के नाम से पांच बैंकों से लोन लेकर आधी रकम देकर बाकी के 1,करोड़ 3,08,196 को अपने खाता में जमा कराकर धोखाधड़ी की।
त्रिभुवन सिह ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अनुपम गार्डन जीई रोड़ के पास रहता है। वर्षभर पहले उसने छोटापारा स्थित आरबी ग्रुप स्पर्श एडवाईजर से लोन के लिए कार्यालय में जाकर चर्चा की थी। इस दौरान अभय गुप्ता ने उसे लोन का आशवासन देकर लोन अप्रूव करने की बात कही थी। जिसके बाद त्रिभुवन का लोन भी अप्रूव हो गया।
जिसमें लोन की राशि ही दिया गया। बाकि रकम को अभय गुप्ता, रागिफ हुसैन, मनोज प्रधान, सुरेंद्र सिह ने अपने खाता में जमा करा लिए। इस बारे में पूछे जाने पर बातों में बहलाने लगे। कार्यालय में भी जाकर इस बारे में पूछे जाने पर कोई जवाब नहीं दिया गया। तब त्रिभुवन सिह ने इसकी पड़ताल की तो पता चला कि अभय,रागिफ हुसैन, मनोज प्रधान, सुरेंद्र सिह ने अन्य तीन चंद्रकांत कन्नौजे, ओम प्रकाश रात्रे, कैलाश कन्नौजे को भी लोन का झांसा देकर उसके नाम से चोला मंडलम, इण्डसइण्ड, यश बैंक, आईसीआईसीआई और आदित्य बिरला बैंक से लोन लिया था। और लोगों को लोन का आधा पैसा ही देकर बाकि की रकम 1,308196 रूपए को अपने खाता में ट्रांसफर कर लिया गया है। ठगी शक होन पर त्रिभुवन ने कल शाम कोतवाली जाकर अभय गुप्ता, रागिफ हुसैन, मनोज प्रधान, सुरेंद्र सिह के खिलाफ 318-4, 3-5 का अपराध दर्ज किया है। प्रर्थी सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर जांच पड़ताल की जा रही है।