रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 अप्रैल। राजधानी रायपुर और दुर्ग जिला जो मध्य क्षेत्र कहलाता है, में आज सुबह से हल्के बादलों के साथ तपिश कुछ कम महसूस हुई। इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार दोपहर ढाई बजे जगदलपुर में 35.6 रायपुर में 36.2,बिलासपुर में 36.8, पेंड्रा 33.0,अंबिकापुर में 34.2 डिग्री दर्ज किया गया।वहीं मौसम विग्यानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य और ऊपरी क्षोभमंडल में पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ते हुए 5.8 किलोमीटर पर 68 डिग्री पूर्व और 26 डिग्री उत्तर में स्थित है।
एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उप हिमालयीन पश्चिम बंगाल और उसके आसपास स्थित है, यहां से एक द्रोणिका दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश तक छत्तीसगढ़ होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण छत्तीसगढ़ और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
प्रदेश में कल 3 और 4 अप्रैल को कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छीटे पडऩे की संभावना है । प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ ओलावृष्टि होने, वज्रपात होने और अंधड़ चलने की संभावना है प्रदेश के मध्य और दक्षिण भाग में यह गतिविधि मुख्यत: केंद्रित रहने की संभावना है। 5 अप्रैल को बस्तर संभाग और उसके आसपास वर्षा की गतिविधि होने की सम्भावना है।
राज्य के सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रो-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, धमतरी, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी, रायपुर, सुकमा, बीजापुर, बस्तर कोंडागांव, दंतेवाड़ा, राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है।