रायपुर
महाराजबंध तालाब से 15 डम्पर जलकुम्भी बाहर निकाला
02-Apr-2025 6:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 2 अप्रैल। जोन 6 के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 10 गोताखोर व नाविकों के सहयोग से महाराजबंध तालाब को जलकुम्भी से मुक्त करवाने अभियान चलाया। 3 दिनों में तालाब से लगभग 15 डम्पर जलकुम्भी बाहर निकाला। महापौर श्रीमती मीनल चौबे और आयुक्त विश्वदीप ने तालाब को जलकुम्भी से शीघ्र मुक्त करवाने के निर्देश दिए थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे