रायपुर

महामाया मंदिर प्रांगण में आज संध्या हिंदु पंचांग का विमोचन
02-Apr-2025 6:52 PM
 महामाया मंदिर प्रांगण में आज संध्या हिंदु पंचांग का विमोचन

रायपुर, 2 अप्रैल। रायपुर राजधानी स्थित श्री महामाया देवी मंदिर समिति द्वारा  नव वर्ष में महामाया देवी पंचांग का प्रकाशन किया गया है । इसका आज बुधवार संध्या 6 बजे विमोचन कार्यक्रम मंदिर प्रांगण में होगा। मंदिर व्यवस्थापक पं विजय कुमार झा ने बताया है कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि त्रिपुर सुंदरी मंदिर शंकराचार्य आश्रम के प्रमुख दंडी स्वामी डॉ. इंदु भवानंद  महाराज करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यास समिति के अध्यक्ष  व्यास नारायण तिवारी करेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा पंचांग संकलन कर्ता पं मनोज शुक्ला एवं समर्पित रूप से मंदिर की सेवा करने वाले कुछ सेवकों का सम्मान भी किया जावेगा।


अन्य पोस्ट