रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 अप्रैल। टिकरापारा इलाके में कल रात शराबियों ने रायल बार में हंगामा खड़ा कर दिया। शराब पीने के बाद बिल का पेमेंट मांगने पर ईमरान और फैजान खान नाम के दो लोगों ने वहां के कर्मी के साथ गाली गलौज और मारपीट कर दी। बार में लगे एसी, टेबल -कुर्सी में तोडफ़ोड़ भी की।
पुलिस के मुताबिक अजय तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह संतोषी नगर रायपुर में रहता है। और रायल बार संतोषी नगर मे मैनेजर है। एक अप्रैल की रात में जब वह बार में था। तभी करीबन 10:30 बजे दो लडके जो वहां बार मे शराब पीने आए थे। जो शराब पीने के बाद वेटर छोटू ने उनसे शराब का बिल का पेमेंट मांगने पर उसका कालर पकडक़र गाली गलौज कर मारपीट की। इसे झगड़ा शांत कराने आए अन्य कर्मियों के साथ भी हाथ मुक्का से हमला कर दिया। इस दौरान वे दोनों लडक़े शोर मचाकर अपना नाम ईमरान और फैजान खान बताकर जान से मारने की धमकी देकर वहां रखे कुर्सी , टेबल और एसी में लोडफ़ोड़ कर दी। रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 296, 115-2, 351-2 और 324- 4 का अपराध दर्ज किया है।
एक अन्य मामले में पुलिस ने घरेलू बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद का प्रकरण दर्ज किया। अजय पनीकर ने रिपोर्ट में बताया कि अवंति विहार में रहता है।