रायपुर

विश्व नवकार महामंत्र दिवस 9 को जैन दादाबाड़ी में
02-Apr-2025 6:29 PM
विश्व नवकार महामंत्र दिवस 9 को जैन दादाबाड़ी में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 अप्रैल। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन  रायपुर चैष्टर ने विश्व नवकार महामंत्र दिवस 9 अप्रैल होने वाले जनजागरण कार्यक्रम को लेकर मीडिया से चर्चा में बताया कि नवकार महामंत्र के आध्यात्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व को जन-जन तक पहुंचाना है। इसके लिए 9 अप्रैल को जैन दादाबाड़ी में नवाकार महामंत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

तिलोकचंद बडि़य़ा ने कहा, नवकार महामंत्र केवल जैन धर्म तक सीमित नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता के कल्याण का महामंत्र है। यह प्रेम, शांति और अहिंसा का संदेश देता है, जिसे आज के युग में सभी को अपनाने की आवश्यकता है।  रायपुर चैप्टर ने सभी श्रद्धालुओं और नागरिकों से 9 अप्रैल को जैन दादाबाड़ी, रायपुर में आयोजित विश्व नवकार महामंत्र दिवस के भव्य समारोह में शामिल होने की अपील की।

इस दौरान रायपुर चैप्टर के सचिव अंकुश गोल्लेचा, नरेश पी. नाहर, अभय भंसाली, ललित पटवा, सुशील बर्लोटा और जैन समाज के पदाधिकारी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट