रायपुर

केंद्रीय एजेंसियों के जरिए ये हमें डराना चाहते हैं- बैज
02-Apr-2025 4:28 PM
केंद्रीय एजेंसियों के जरिए ये हमें डराना चाहते हैं- बैज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 अप्रैल। 
महादेव सट्टे को लेकर कल वायरल हुए एफआईआर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सीबीआई ने  21 से अधिक लोगों पर एफआईआर किया गया। केंद्रीय एजेंसियों के जरिए ये हमें डराना चाहते हैं। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्य सरगना सौरभ चंद्राकर का नाम 8वे नंबर पर लेकिन भूपेश बघेल का 6वें नंबर पर है। सरकार  ऐसा करके मुख्य अभियुक्तियों को बचाने के लिए कार्य करने की मंशा स्पष्ट कर चुकी है। पीसीसी चीफ बैज ने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सरकार क्यों महादेव सट्टा बंद नहीं कर रही है?क्योंकि मंत्री से लेकर नेता के जेब महादेव सट्टा से भर रहा है,। इसलिए कार्रवाई नहीं कर रहे।  इधर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा 18 दिसंबर 2024 को दर्ज एफआईआर को अब पब्लिक में लाया गया है। बघेल ने सरकार से पूछा भारत सरकार के पास क्या कोई कानून है। अभी अंग्रेजों का बनाया गेमिंग एक्ट 1867 है। सरकार से पूछना चाहता हूं कि वह ऑनलाइन गेमिंग को लिगल मानती है या अनलिगल। क्यों कि लिगल है तो प्रोटेक्शन मनी का सवाल नहीं है, और अनलिगल है तो अब तक चल क्यों रहा है। 

बैज आज दिल्ली जा रहे
पीसीसी चीफ दीपक बैज दोपहर नियमित विमान से दिल्ली पहुंचे। जहां वे कल राहुल गांधी की छत्तीसगढ़ के जिला अध्यक्षों के साथ होने वाली बैठक में शामिल होंगे। एआईसीसी, देश के राज्यों में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर रहा है। ऐसे में यह दौरा अहम माना जा रहा है । यहां भी डेढ़ दर्जन से अधिक जिला अध्यक्ष बदले जाने की कवायद पूरी कर ली गई। सूची जारी होने का इंतजार है। संभव है कि उनके दो दिन के दौरे में यह सूची जारी हो जाए।


अन्य पोस्ट