रायपुर
शाह से मिलने कलेक्टर रायपुर को पत्र लिखकर पेंशनर्स ने मांगा समय
02-Apr-2025 4:26 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 अप्रैल। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने कलेक्टर रायपुर को पत्र लिखकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के शुक्रवार 4 अप्रैल को रायपुर प्रवास पर 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को मिलने समय उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। पत्र में मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 (6) को विलोपित करने की मांग को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री से चर्चा कर ज्ञापन सौंपना चाहते हैं।
उन्होंने अनुरोध किया है कि छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश के 7 लाख से अधिक पेंशनर और परिवार पेंशनरों को 24 वर्षो से लंबित केंद्रीय गृह मंत्रालय के मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 (6) से छुटकारा मिल सके।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे